Site icon projektas.in

Dangal film actress Suhani Bhatnagar passes away|दंगल फिल्म की एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन

आमिर खान की दंगल फिल्म में काम करने वाली क्यूट सी बच्ची सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन हो गया है इस बात की पुष्टि आमिर खान प्रोडक्शंस ने भी की है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस बात पर दुख जताया है सुहानी की मौत पर दुख जताते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टा पर लिखा \”हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है।उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता।सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी।भगवान आपकी आत्मा को शांति दें\”

निधन की वजह:

सुहानी भटनागर के निधन की वजह एक दुर्लभ बीमारी है। सुहानी के पिता ने मीडिया को बताया है कि \”सुहानी के हाथ में सूजन आ गई थी लेकीन हमने समझा कि यह सामान्य है उसके बाद दूसरे हाथ में कुछ दिनों तक सूजन रही. यह पूरे शरीर में फैल गया. हमने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया. उन्हें भी समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. इसके साथ ही 11 दिन से भी कम समय पहले दिल्ली एम्स को जोड़ा गया है. विभिन्न परीक्षणों के बाद, सुहानी को डर्मेटोमायोसिटिस का पता चला। यह एक दुर्लभ बीमारी है. इसका एकमात्र इलाज स्टेरॉयड है। सुहानी ने डॉक्टरों के कहे अनुसार स्टेरॉयड लिया, लेकिन उसका शरीर इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। धीरे-धीरे तबीयत भी खराब हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी को ठीक होने में काफी वक्त लगेगा. एक तरफ सुहानी की तबीयत बिगड़ रही थी तो दूसरी तरफ उन्हें इन्फेक्शन हो गया. सांस लेना मुश्किल हो गया था. 16 फरवरी की शाम को सुहानी का निधन हो गया।”

सच में यह ख़बर सुहानी के परिवार और उनके फैंस के लिए बहुत ही दुखदायक है। बॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली सितारे को खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

यह भी पढ़ें:Sarfira: Akshay Kumar ने की नई फिल्म की घोषणा

Exit mobile version