Akshay kumar ने अपनी आगामी फिल्म Sarfira की घोषणा कर दी है। अक्षय ने इसकी घोषणा एक विडियो शेयर कर की है। चलिए विस्तार से बताते हैं।
Sarfira: Akshay Kumar ने की नई फिल्म की घोषणा:
Akshay kumar ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह बाईक पर बाहें फैला कर मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं। इसके बाद बॉलिवुड के खिलाड़ी एक प्लेन के पास नज़र आते हैं। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म मोटिवेट और इंस्पायर करने वाली होने वाली है। क्योंकि वीडियो को शेयर करते हुए akshay kumar ने लिखा कि सपने इतने बड़े देखो कि लोग आपको पागल कहें।
इससे पता चलता है कि यह फिल्म सपनों को पूरा करने को इंस्पायर करेगी। बता दूं कि कहा जा रहा है कि यह सरफिरा फिल्म अक्षय कुमार के को-स्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक है। हालांकि इस बारे में कन्फर्म पता नहीं चल पाया है। बता दूं कि सरफिरा फिल्म को भी सुधा ने ही डायरेक्ट किया है और सोरारई पोटरु फिल्म को भी सुधा ने डायरेक्ट किया है।
Sarfira Movie कब होगी रिलीज़:
अगर बात करें इस फिल्म की रिलीज़ डेट की तो आपको बता दूं कि यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म 3 ediots की तरह होने वाली है ऐसा मुझे लग रहा है अब देखना यह होगा कि यह फिल्म और फिल्म की कहानी लोगों को कितनी पसंद आती है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना धमाल करती है। आप इस फिल्म को देखने जायेंगे या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं और जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
यह भी पढ़ें:Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन की एंट्री Akshay Kumar पर डायरेक्टर ने किया खुलासा
किस फिल्म की रीमेक है सरफिरा फिल्म:
Sarfira फिल्म 2020 में आई एक्टर सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का रिमेक बताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है।
कैसी है फिल्म सोरारई पोटरू:
ये फिल्म 2020 में कोविड के दौरान आई थी। फिर भी यह फिल्म बॉलकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या,अपर्णा बालमुरली और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।बता दूं कि Sarfira मूवी को भी फिल्म सोरारई पोटरू की डायरेक्टर सुधा कोंगारा ही डायरेक्ट कर रही हैं।
कैसी निर्देशक हैं सुधा कोंगारा:
बता दूं कि सुधा कोंगारा एक अच्छी निर्देशक हैं उन्होने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है और वो Sarfira फिल्म से पहले सोरारई पोटरू,गुरु, आर माधवन अभिनीत साला खडूस जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं। उनकी फिल्मों में कहानी अच्छी होती है और उनकी फिल्मों को लोग बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं।
Sarfira मूवी की कास्ट:
Sarfira फिल्म में Akshay Kumar के साथ फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। यानि कि अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी फिरसे धमाल मचाने वाली है। अब देखना यह होगी कि यह धमाल कितना बड़ा होगा। क्या यह फिल्म रिकॉर्ड तोड कमाई कर पाएगी या नहीं? कमेंट करके जरूर बताएं।
राधिका मदान और उनकी फिल्में:
अक्षय कुमार और परेश रावल के बारे में तो सब जानते हैं लेकीन हम बात करेंगे कि राधिका मदान इससे पहले कौन हैं।राधिका मदान का जन्म 1 मई 1995 को दिल्ली में हुआ।वो एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हैं। इससे पहले राधिका मदान Mard Ko Dard Nahi Hota, Kuttey, Pataakha, angrezi medium जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राधिका मदान खूबसूरत होने के साथ साथ एक अच्छी अदाकारा भी हैं।
आप Sarfira फिल्म देखने जाएंगे या नहीं कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। धन्यवाद!