Site icon projektas.in

Shaitaan 2024:आ रही है Ajay Devgan, Jyotika और R Madhavan की Movie, जानें Release date, Cast और budget

Ajay Devgan, R Madhavan और Jyotika की  अपमकिंग Shaitaan जल्द ही सेनामाघरों में रिलीज होने वाली है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम इस फिल्म की Release date, budget, Cast  के बारे में बात करेंगे।

Shaitaan Movie Cast:

अगर बात करें इस फिल्म की कास्ट की तो इस फिल्म में Ajay Devgn,R. Madhavan,Jyothika Saravanan और Janki Bodiwala मुख्य भुमिका में नज़र आने वाले हैं।इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Vikas Bahl ने जो इस फिल्म से पहले कि Kangana Ranaut अभिनीत Queen  फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म के producers हैं Ajay devgn,Jyoti Deshpande,Kumar Mangat Pathak और Abhishek Pathak और इस फिल्म के writer Krishnadev Yagnik हैं। जाने माने musician Amit Trivedi ने इस फिल्म को म्यूजिक दीया है।

Shaitaan Movie Story:

यह फिल्म भारतीय काले जादू टोना पर आधारित एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होने वाली है।कबीर और उसके परिवार की मौज-मस्ती वाले सप्ताहांत में एक भयानक मोड़ आ जाता है जब वे एक मिलनसार लेकिन रहस्यमय अजनबी को अपने घर में आने देते हैं। जैसे जैसे घड़ी टिक टिक करेगी दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ेगी। यह फिल्म हमको डराएगी, दिमाग को इस्तेमाल करने पर मजबूर करेगी यानि आप सोचोगे कि आगे क्या होगा। कुल मिलाकर यह फिल्म हमें पूरी तरह एंटरटेन करने वाली है।

Shaitaan Movie Budget:

इस फिल्म के बजट को लेकर मेकर्स ने अभी पूरी तरह से खुलाशा नहीं किया है। लेकिन इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए से ऊपर ही होने वाला है। क्योंकि इस फिल्म में Ajay devgn,R Madhavan और jyotika जैसे सितारे मुख्य भुमिका में हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं। अगर मचा पाती है तो कितना मचा पाती है। यानि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या ब्लॉकबस्टर।

Shaitaan Movie Release Date:

यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनिमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभी से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रिर्पोट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो पाता है। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी Devgn Films ने insta पर एक पोस्ट शेयर करके भी दी है

Shaitaan Movie Box office prediction:

अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड तक का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन एक्सपर्ट्स हमेशा सही नहीं होते हैं। दर्शक फैसला करते हैं। और दर्शक अच्छे कंटेंट को पसंद करते हैं। कोई भी अपना पैसा बेकार में खर्च नहीं करना चाहता और कोई भी अच्छे कंटेंट को देखने से पीछे नहीं रहना चाहता। अगर बात करें इसके फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 20-30 करोड़ का कलेक्शन अपने फर्स्ट डे पर कर सकती है।

इस फिल्म का रिमेक हो सकती है Shaitaan Movie:

बताया जा रहा है कि यह फिल्म गुजराती फिल्म Vash की रिमेक हो सकती है। यह फिल्म एक अच्छी फिल्म है जिसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें:Sarfira: Akshay Kumar ने की नई फिल्म की घोषणा

यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।Ajay devgn,R Madhavan और jyotika की यह 2024 की फिल्म मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसी ही अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें और जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। और बॉक्स ऑफिस और अपकमिंग मूवी, मूवी रिव्यू जैसे ब्लॉग पोस्ट हम अपने ब्लॉग पर लिखते रहते हैं।तो हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:Dangal film actress Suhani Bhatnagar passes away|दंगल फिल्म की एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन

Exit mobile version